Sri Brahma Samhita (Hindi) Srila Bhaktivedanta Narayana Gosvami
संस्कृत मूल सहित टीका सहित: श्रील जीव गोस्वामी
श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती ठाकुर
सम्पादक: श्रील भक्तिवेदान्त नारायण गोस्वामी महाराज
भाषा: संस्कृत मूल श्लोक + हिन्दी अनुवाद व टीका
वर्ग: वैदिक साहित्य, गौड़ीय वैष्णव दर्शन, भक्ति ग्रंथ
पुस्तक परिचय:
ब्रह्मसंहिता एक दिव्य पंचरात्र ग्रंथ है, जिसमें सृष्टिकर्ता भगवान ब्रह्मा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण (गोविन्द) की स्तुति करते हैं। यह स्तुति ब्रह्मा जी ने सृष्टि के प्रारंभ में अपने हृदय में प्रकट दिव्य ज्ञान के द्वारा की थी।
इस ग्रंथ का पाँचवाँ अध्याय विशेष रूप से प्रसिद्ध है, जिसे स्वयं श्री चैतन्य महाप्रभु ने दक्षिण भारत यात्रा के दौरान खोजा था और गौड़ीय वैष्णव परंपरा में इसकी प्रतिष्ठा अत्यंत ऊँची है।
इस संस्करण में श्रील जीव गोस्वामी और श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती ठाकुर की गूढ़ टीकाएँ सम्मिलित हैं, जिन्हें श्रील भक्तिवेदान्त नारायण गोस्वामी महाराज द्वारा सावधानीपूर्वक सम्पादित किया गया है।.
Hindi (Paperback)





















