अहिंसा परमो धर्मः Ahinsā Paramo Dharmaḥ
अहिंसा परमो धर्मः"— यह सिद्धांत वेदों, पुराणों एवं स्मृतियों द्वारा प्रतिष्ठित है। गौ माता की सेवा इस अहिंसा का मूर्तरूप है। श्रीहरिदास शास्त्री जी महाराज के नेतृत्व में यह संस्थान वैदिक परंपरा के अनुसार गोसेवा, गौ-रक्षा और धार्मिक जीवन शैली के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित है।





















