Sri Gita Govinda, Krishna Karnamritam, Govinda Damodar Stotra [Sanskrit-Hindi]
श्रीगीतगोविन्द (संस्कृत एवं हिन्दी अनुवाद)
जयदेव गोस्वामी एवं बिल्वमंगल ठाकुर
हिन्दी अनुवादक: ब्रज विभूति श्री श्याम दास जी (श्री श्यामलाल हकीम)
इस दिव्य ग्रंथ में वैष्णव भक्ति की त्रिवेणी प्रवाहित होती है —
1. गीतगोविन्द – जयदेव गोस्वामी द्वारा विरचित, राधा-कृष्ण की मधुर लीलाओं का काव्यात्मक चित्रण।
2. कृष्णकर्णामृत – बिल्वमंगल ठाकुर की हृदय से निकली कृष्ण की महिमा से परिपूर्ण रचनाएँ।
3. गोविन्द दामोदर स्तोत्र – श्रीकृष्ण के नामों की मधुर गूंज से युक्त संक्षिप्त किन्तु भावपूर्ण स्तोत्र।
संस्कृत मूल के साथ हिन्दी अनुवाद इस कृति को साधकों एवं भक्तों के लिए सहज और भावनात्मक रूप से ग्राह्य बनाता है। प्रत्येक श्लोक के साथ भावार्थ देने का प्रयास किया गया है जिससे पाठक रास-भाव में सहजता से प्रविष्ट हो सकें।
The inclusion of the original Sanskrit text along with its Hindi translation makes this work easily accessible and emotionally appealing to both practitioners and devotees. An effort has been made to present the essence of each verse, enabling readers to naturally enter into the mood of divine rasa (spiritual emotion).





















